महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर हुआ, जहां एक रोडवेज बस, एक निजी स्कूल बस और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा रोडवेज बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को सिविल अस्पताल, महेंद्रगढ़ पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर हैं।
हादसे का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 7 बजे नारनौल डिपो की रोडवेज बस महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान चरखी दादरी की तरफ से एक निजी स्कूल बस आ रही थी, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे। वहीं, नारनौल की ओर से टाइलों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। राव तुलाराम चौक पर अचानक तीनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 7वीं और 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 12 से 14 साल की उम्र के चार बच्चे घायल हुए।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच:
हादसे के बाद बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही, घायल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और बच्चों का हाल-चाल जाना।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पुष्टि करने में जुटी है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी:
स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया और यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।