पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार रात तेज बारिश, तूफान और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। प्राकृतिक कहर के चलते 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। कई मकानों की दीवारें और छतें ढह गईं, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पीडीएमए ने जारी की प्राथमिक रिपोर्ट
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि खराब मौसम के कारण स्वाबी, पेशावर, शांगला, स्वात और हरिपुर जिलों में नुकसान की घटनाएं सामने आई हैं। कम से कम 9 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
घायलों को मिल रही चिकित्सा सुविधा
पीडीएमए ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएं और घायलों को इलाज की समुचित सुविधा दी जाए। साथ ही, सड़कों की साफ-सफाई और यातायात बहाल करने के लिए संबंधित विभागों को संसाधनों का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है।
31 मई तक रहेगा मौसम का अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि क्षेत्र में 31 मई तक मौसम खराब बना रह सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। PDMA ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली की लाइनों, कमजोर पेड़ों और दीवारों से दूर रहें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें
हेल्पलाइन नंबर जारी
किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना देने के लिए नागरिक PDMA की हेल्पलाइन 1700 पर संपर्क कर सकते हैं। राहत एजेंसियां और संबंधित विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।