सिरसा।(सतीश बंसल). राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में बुनियाद का नव सत्र 2025-27 प्रारंभ हुआ। सुभाष फुटेला, उप जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा ने बुनियाद कक्षा के समक्ष एक पौधा लगाकर इस सत्र का आगाज किया। अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आप जिला के विभिन्न स्कूलों से अपनी मेहनत और लग्न से इस मुकाम पर आए हैं। आप अपने सभी विषयों का गहनता से अध्ययन करें और अपने माता-पिता गुरुजनों का नाम रोशन करे। डा. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मदन मलिक प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथिगण का और बुनियाद नव सत्र के विद्यार्थियों का भी स्वागत किया और नए सत्र की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चमन भारतीय शिक्षाविद ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और बुनियाद के विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, पंकज कौशिक, रीतेंद्र पांडे, बुनियाद कोऑर्डिनेटर से पूजा और नेहा एवं समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।