विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा के रिमांड पर चल रही बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की अचानक सेहत बिगड़ने की खबर सामने आई है। पेट में अचानक दर्द उठने के कारण अमनदीप कौर को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई, जिसके बाद उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज विजिलेंस के डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। अमनदीप कौर पर आय से ज्यादा संपत्ति बनाने का आरोप है। उसे विजिलेंस ने 3 दिनों के रिमांड पर लिया था और वह इस समय विजिलेंस के पास पूछताछ के लिए है।
तीन दिन का रिमांड, 29 मई को अदालत में पेशी
इससे पहले, आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। महिला कांस्टेबल को हाल ही में जिला अदालत में पेश किया गया, जहां विजिलेंस टीम ने अदालत से 5 दिन का रिमांड मांगा था। हालांकि, अदालत ने उसे 3 दिन का रिमांड दिया था।
अब, विजिलेंस टीम ने आगामी 29 मई को दोपहर 3 बजे के बाद अदालत में अमनदीप कौर को पेश करने की योजना बनाई है। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जाएगी।
इसके अलावा, अदालत ने आरोपी महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के घर और अन्य संपत्तियों की तलाशी के लिए सर्च वारंट भी जारी किया है।
संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच जारी
डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि विजिलेंस विभाग को अमनदीप कौर के खिलाफ कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और बेहिसाब संपत्तियों के इनपुट मिले थे। इसके बाद विजिलेंस टीम ने उसकी वित्तीय जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि महिला कांस्टेबल ने अपनी आय से 28% अधिक खर्च किए हैं।
रिकॉर्ड के अनुसार, अमनदीप कौर की पिछले आठ सालों में कुल आय 1.8 करोड़ रुपये थी, लेकिन जांच में पता चला कि उसने 1.39 करोड़ रुपये खर्च किए, यानी अपनी आय से 31 लाख रुपये ज्यादा खर्च किए हैं।
आगे की कार्रवाई
विजिलेंस की टीम अब इस मामले की जांच में और तेजी लाने के लिए सर्च वारंट और रिमांड के आधार पर कार्रवाई करेगी।