पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पटियाला दौरे पर रहेंगे, जहां वह ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री का यह दौरा ग्रामीण विकास और नशा विरोधी मुहिम को नई दिशा देने के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।
राज्य भर से पहुंचे सरपंचों से करेंगे सीधी बातचीत
मुख्यमंत्री मान इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आए सरपंचों से सीधी बातचीत करेंगे। इस दौरान वह ग्रामीण विकास, पंचायतों की भूमिका और गांवों के उत्थान को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नीतियों की जानकारी भी साझा की जाएगी, ताकि स्थानीय नेतृत्व उन्हें ज़मीनी स्तर पर लागू कर सके।
नशे के खिलाफ जंग में गांवों से मांगा साथ
मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मौके पर ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ अभियान को लेकर भी सरपंचों से सहयोग की अपील करेंगे। वह चाहेंगे कि गांव-स्तर पर सरपंच इस मुहिम में नेतृत्व करें और अपने-अपने क्षेत्रों में नशा उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाएं। मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक गांव जागरूक नहीं होंगे, तब तक नशा समाप्त करना मुश्किल होगा।
आसान रजिस्ट्री और भूमि पूलिंग योजनाओं की भी करेंगे चर्चा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आसान रजिस्ट्री प्रणाली और भूमि पूलिंग पॉलिसी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ और प्रक्रिया की जानकारी भी देंगे। सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इन नीतियों का लाभ उठाएं और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।
जन-संवाद और विकास की दिशा में मजबूत कदम
मुख्यमंत्री मान का यह दौरा न केवल प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम करने का प्रयास है, बल्कि ग्रामीण विकास, पारदर्शिता और जन-सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस पहल भी है। सरकार का इरादा है कि लोगों की समस्याएं सीधे सुनकर मौके पर ही समाधान निकाला जाए।