पंचकूला; हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक खुदकुशी के दर्दनाक मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। सोमवार देर रात एक ही परिवार के 7 लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी और कहा कि फिलहाल जांच के आधार पर यह मामला कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
मामले में क्या कुछ सामने आया?
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि पुलिस टीम को एक कार में 7 शव मिले थे। इनमें से एक व्यक्ति जीवित अवस्था में पाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से दो सुसाइड नोट बरामद किए हैं – एक कार के डैशबोर्ड में और दूसरा एक बैग में, जिसमें रजिस्टर और कॉपी भी मिले हैं। इन सुसाइड नोट्स में कर्ज और आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है।
डीसीपी का बयान:
"मामले की 360 डिग्री जांच की जा रही है। किसी भी एंगल को छोड़ना नहीं चाहते। सुसाइड नोट्स की हैंडराइटिंग की जांच करवाई जा रही है। परिवार के बैंक खातों, मनी ट्रांसफर एप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल की जा रही है। जांच के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से एक टीम देहरादून भी भेजी गई है। गाड़ी कहां से आई, सीसीटीवी फुटेज, खाने-पीने के सामान और उल्टियों के निशान – सभी की जांच की जा रही है।"
जांच के मुख्य एंगल:
आर्थिक तंगी और कर्ज का मामला
बैंक खाते और मनी ट्रांसफर एप्स की जांच
सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग
रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ
सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच
गाड़ी की लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री
सुसाइड नोट्स की हैंडराइटिंग जांच
डीसीपी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इलाके में मातम का माहौल:
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग और पड़ोसी घटना से सदमे में हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि कोई भी सच्चाई छूट न जाए।
क्या यह मामला केवल कर्ज से जुड़ा है या कोई और बड़ा कारण भी है?
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखें।