सिरसा (सतीश बंसल).अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल में श्री लंगर सेवा समिति द्वारा दी जा रही लंगर सेवा की सराहना की और कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह सही मायने में मानव सेवा है।
इस मौके पर श्री लंगर सेवा समिति के संरक्षक नंदलाल मेहता प्रधान दीपक तायल व अन्य पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2002 से श्री लंगर सेवा समिति लगातार सामान्य अस्पताल में भोजन उपलब्ध करवा रही है, समिति द्वारा जनता हॉस्पिटल, अंध महाविद्यालय व प्रयास संस्था में भी भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
संरक्षक ने बताया कि अकेले सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 500 से 600 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है, सुबह नाश्ते में दूध, ब्रेड, बिस्कुट दिए जाते हैं तो लंच में दो सब्जी, रायता, दलिया व चपाती दी जाती है। इसी तरह डिनर में दो सब्जी के साथ खिचड़ी व चपाती दी जाती है तथा शाम को दूध भी दिया जाता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू, डा. विपुल गोयल, योगेश कुमार गुप्ता, हरीष कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेश भोला मौजूद रहे।