सिरसा (सतीश बंसल). जिले के युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं हैं लेकिन बेहतरीन मंच ना मिलने के कारण वे अपने टैलेंट को बाहर निकाल नहीं पा रहें हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 28 मई 2025 को सिरसा के हिसार रोड़ स्थित पंजाब पैलेस में डांस और मॉडलिंग कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें जिला भर का टैलेंट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। उक्त जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष बजाज और उपाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आमिर सत्य फाउंडेशन की चैयरमैन अमन लवली मोंगा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. गुरजीत सिंह और स्पेशल अतिथि के रूप में जगसीर मालवा, ललित जैन, जितेन्द्र कुमार बजाज, मनोज ईगल शिरकत करेंगे। वहीं मुम्बई से फिल्मी एंव टीवी कलाकार आकाश कालड़ा विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और राजस्थान से 65 कलाकार भागलेंगे और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न, मेडल , उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष बजाज, उपाध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला, आईटीएचएफ के चेयरमैन कश्मीर कम्बोज, अतुल कुमार ठकराल, लवप्रीत सिंह, अरुण खुराना, पायल वर्मा, सुधीर ललित, निप्पी, दीपक चावला, गीता थिंद और कवलजीत का विशेष योगदान रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी तैयारियां मुकम्मल की ली गई हैं। इस कार्यक्रम में हरिद्वार, दिल्ली और चंडीगढ़ से निर्णायक मंडल में परम गिल, सोनिया सिंह, दिव्या हांडा, जैसमीन, गुरप्रीत कौर व पूनम उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर आशीष बजाज एवं रमेश साहुवाला ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोवा और पोखरा(नेपाल) में शॉर्ट फिल्म में काम करने का भी अवसर मिलेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने और बॉलीवुड व हॉलीवुड में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका भी प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।