सिरसा (सतीश बंसल).. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे अनर्गल बयानों का विरोध जाहिर किया है। साथ ही मर्यादा लांघने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के एक मंत्री ने भारत की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसी तरह हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम में हुए नरसंहार पर महिलाओं को लेकर गैर जिम्मेदार बयानबाजी की।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी बीते दिवस 21 क्षत्रीय राजाओं को आतंकवादी बता दिया। भाजपा के नेता समय-समय पर इस तरह की टिप्पणियां करते हैं और बयान देते हैं जिससे न केवल भाजपा बल्कि अन्य लोग भी शर्मसार होते हैं। केडिया ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व को अपने नेताओं के बड़बोलेपन व गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए ताकि उनके बयानों से कोई भी वर्ग आहत न हो। कांग्रेस नेता ने कहा कि अपने आपको राष्ट्रवाद की पोषक कहने वाली पार्टी के नेता देश की महिलाओं समेत अन्य वर्गों पर जो अनर्गल भाषा का इस्तेमाल लगातार कर रहे हैं, वे किस तरह के राष्ट्रवाद का परिचय दे रहे हैं, यह बड़ा सवाल है। एक तरफ बीजेपी के नेता ऊल जलूल बयान देते हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के लोग या तो उनसे पल्ला झाड़ते हैं या फिर उनकी पैरवी करते नजर आते हैं। गलतबयानी करने वाले नेताओं के खिलाफ पुलिस को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।