सिरसा।(सतीश बंसल). राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मिठी सुरेरां में गांव के सरपंच सत्यनारायण बशीर द्वारा हर वर्ष की भांति अपने निजी कोष से सत्र 2024-25 में कक्षा 9, 10, 11, 12 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को चार-चार पुस्तकों के सेट वितरित किए गए। इस अवसर पर गांव के सम्मानित समाजसेवी मलकीत सिंह भी मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार व वरिष्ठ प्राध्यापक सुनील कुमार शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए हर वर्ष की भांति विद्यालय के शिक्षा के स्तर को बुलंदियों पर ले जाने का विश्वास दिलवाया। गांव के सरपंच ने 2025-26 की बोर्ड कक्षाओं में शानदार परीक्षा परिणाम के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियां गांव व देश का गौरव है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बेटियों को आगे बढऩे के लिए लगातार प्रेरित करें, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर अपना व अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें।