सिरसा।(सतीश बंसल). गांव फूलकां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डा. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट, फूलकां की ओर से मैरिट में आए विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल देवकी नंदन ने बताया कि इस वर्ष 10वीं कक्षा में 6, 12वीं आर्ट में 8 और 12वीं साइंस में 12 बच्चों ने मैरिट में स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। ट्रस्ट के प्रधान गुलाब सिंह राठी व उनकी टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंसीपल देवकी नंदन ने कहा कि विद्यार्थियों व स्टाफ की मेहनत के कारण ही शानदार परीक्षा परिणाम रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल का स्टाफ बेहद मेहनती है और विद्यार्थी भी पूरे अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करते हंै। इस मौके पर सिद्धार्थ कुलडिय़ा ने कहा कि सरकारी स्कूलों से भी अच्छे विद्यार्थी निकलते हंै, बशर्ते पढ़ाई पूरी मेहनत व लग्न से की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। हरभजन सिंह सिद्धू ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर इरादा दृढ़ हो और सही मार्गदर्शन से आगे बढ़ा जाए तो सफलता मिलने में देर नहीं लगती। इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपना व अभिभावकों का नाम रोशन करें। इस मौके पर डा. सुनील कुलडिय़ा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार की ओर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। स्टाफ भी बहुत मेहनती है, जिसका परिणाम शानदार रिजल्ट के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने युवाओं से नशे से ध्यान हटाकर पढ़ाई व खेलों की ओर बढ़ाने का आह्वान किया। इस मौके पर उपप्रधान प्रहलाद सिंह राठी, सीताराम राठी, पूर्व चेयरमैन रामनिवास राठी, हरभजन सिंह सिद्धू, सज्जन कुलडिय़ा, संजय कुलडिय़ा, कुलदीप राड, विनय कुलडिय़ा, डा. सुनील कुलडिय़ा, अखिल भारतीय कुलडिय़ा खाप उपाध्यक्ष हरियाणा सिद्धार्थ कुलडिय़ा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।