सिरसा।(सतीश बंसल) विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए राहगीरों की सेवा में सिटी फोटोस्टेट के नजदीक पानी की छबील लगाकर आने जाने लोगों की प्यास बुझाई गई। ट्रस्ट परिवार के सदस्यों ने प्रभु प्रार्थना कर मीठे पानी का भोग परमात्मा को स्वीकार कराकर तन-मन-धन से नि:स्वार्थ भाव से सेवा दी। महासचिव सतपाल चावला ने आए हुए सभी समाजसेवी विशेष कर भूपेश मेहता, गणमान्य व्यक्तियों व सम्मानित सदस्यों का बैज लगाकर स्वागत किया। अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा छबील परोसना एक सामुदायिक सेवा के साथ आशावाद का संदेश भी है, जो लोगों को एकजुटता और सेवा के महत्व को याद दिलाता है। संरक्षक देवेंद्र मिगलानी ने कहा कि भीष्म गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना उसे नया जीवन देने के समान है। समाजसेवी भूपेश मेहता ने कहा कि गर्मी के मौसम में छबील लगाकर मानवता को ठंडा जल पिलाना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा मानवता भलाई का किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित चुघ, सहकोषाध्यक्ष रतन दुरेजा, सचिव कपिल मेहता, संयोजक राजेश खट्टर, निदेशक सुभाष गावड़ी, सौरभ बजाज, विनीत दावड़ा, प्रमोद नागपाल, सुमन मित्तल, प्रदीप रहेजा, नरेश असीजा, विनोद बागड़ी, विनोद जुलाहा, मनोज बंसल, संतोष नरूला, केशव नरूला, पंकज डुडेजा, परिंदेर पांडेय, स्वामी मनोहर लूथरा, दर्शन मेहता, राकेश फुटेला, सुरिंदर बब्बर, वरिंदर नागपाल व छोटे-छोटे बच्चों वतन दावड़ा, चेष्टा बब्बर ने दिनभर सडक़ से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर ठंडा व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया। उमेश मेहता, जुगल किशोर रहेजा, नरेश बजाज, रंजीत सिंह टक्कर, रोबिन हुड आर्मी के सेवा सदस्य व कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।