सिरसा (सतीश बंसल) राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड ने कहा कि सगर सम्राट, बाबा भागीरथ, जसमा माता ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। आज का यह दिन हम सबके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि हम न केवल समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंतन कर रहे हैं, बल्कि इसके उज्जवल भविष्य की नींव भी रख रहे हैं।
वे राष्ट्रीय ओड सभा के तत्वावधान में हिसार की ओड समाज धर्मशाला में राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा दिनेश मांगल ने की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा दिनेश मांगल ने प्रदेशभर से आए हुए समाज के उत्थान के लिए गणमान्य व्यक्तियों व महिलाओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में बाबा भागीरथ जी की जयंती प्रदेश स्तर पर मनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड ने कहा कि हमारी ओड समाज की एक समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत रही है। हमें गर्व होना चाहिए कि हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जिसने निर्माण, सेवा और मेहनत के बल पर समाज में अपना स्थान बनाया है। लेकिन आज आवश्यकता है कि हम संगठित होकर, शिक्षा, स्वरोज़गार, और सामाजिक एकता की दिशा में ठोस कदम उठाएँ।
प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा दिनेश मांगल ने प्रदेशभर से आए हुए समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवी वर्ग का इस बैठक में स्वागत किया। उन्होंन कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी समाज के लोगों को नौकरियों में आरक्षण दिया है और उच्च शिक्षा के लिए कोटा निर्धारित किया है, जोकि समाज के लिए बहुत अच्छी बात है। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के उत्थान के लिए अनेेकों योजनाएं भी चलाई जा रही है, इसलिए इनके बारे में जागरूक करें और लाभ भी उठाए।
नव नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह कोटली ने युवाओं से कहा कि वे अपने अंदर नेतृत्व का गुण विकसित करें। आज समाज को सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है और हमारा युवा वर्ग उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कोटली ने युवाओं से कहा कि वह नशे से दूर रहें और समाज बेटियों को शिक्षित करें व हम सब मिलकर एक संगठित, शिक्षित, और सशक्त ओड समाज की रचना करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारा चंद नलवा, राष्ट्रीय महासचिव बहादुर सिंह नंगथला, राष्ट्रीय सचिव खूबी राम कौशल, राष्ट्रीय सचिव पंकज बाजल ओड, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शिव कुमार चौहान, संगठन महामंत्री राजबीर ओड, प्रदेश महासचिव पवन चित्र, अशोक मजोका, सतपाल लाला, दिनेश सिंह जई, उपप्रधान राज कुमार ओड, चंदू लाल ओड, जगदीश ओड, प्रताप ओड, प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रदीप मजोका, महिला जिला अध्यक्ष दर्शाना ओड, उपप्रधान संगीता, महासचिव विजेता, कोषाध्यक्ष सीमा रानी, सचिव सुनीता, सह सचिव प्रियंका, ओडिटर धर्माे, सलाहकार अनामिका, जिला अध्यक्ष सुरेश सुलखनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहताश गंगवानी, पलवेश बरवाला, जिला उपप्रधान रमेश उर्फ़ मटरू गंगवानी, राकेश किरावड़, रोहताश व देवीलाल सूचान मौजूद रहे।