सिरसा।(सतीश बंसल) सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से ऐलनाबाद ब्रांच, जिला सिरसा के निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रेडक्रॉस के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमन नागपाल जोनल इंचार्ज, टोहाना जोन ने की। इस दौरान आयोजित सत्संग में रमन नागपाल ने अपने विचार रखते हुए जहां आध्यात्मिक संदेश दिया, वहीं मानव कल्याण के मूल में निहित आध्यात्मिकता के तत्व का भी बखूबी उल्लेख किया। इस रक्तदान शिविर और सत्संग में इलाके के अनेकों धर्म प्रेमी सज्जनों एवम् श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस शिविर में मानव कल्याणार्थ ऐलनाबाद ब्रांच के साथ-साथ आस-पास की ब्रांचों मल्लेकां, महमदपुरिया रानियां के श्रद्धालु भक्तों एवं रक्तदाताओं का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया एवं लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन राम सिंह सोलंकी समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सभी सेवाओं को निरंकारी सेवादल द्वारा क्षेत्रीय संचालक सुरेंद्र कुमार की देखरेख में बखूबी निभाया गया। स्थानीय ब्रांच के मुखी भारत भूषण व संयोजक प्रकाश सिंह ने आई हुई संगतों का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक लगभग 9 हजार से भी ज्यादा शिविरों के आयोजन से लगभग 15 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।