सिरसा, ।(सतीश बंसल).. अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से एकादशी के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात को भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया।श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि रात को सवा आठ बजे राज कुमार एडवोकेट ने सपरिवार पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री व हितेश शर्मा ने विधि-विधान से पूजा अर्चना संपन्न करवाई। उसके बाद श्री श्याम बाबा की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई और बाबा की आरती की गई। सदैव की भांति राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। उन्होंने इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया और भजन- अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे, बाबा साचो थारो दरबार मैं आयो थारै द्वार सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। बाद में टी सीरीज सिंगर गुरबंस राही ने भजन- हारे का सहारा है मेरा श्याम खाटू वाला, मेरे श्याम का जादू है सर चढ़ के बोलेगा, सब झूमो नाचो गाओ वो आने वाला है, पगड़ी बांध रहा है नीले चढऩे वाला है, वो आएगा आएगा आएगा नीले चढ़ सांवरा आएगा सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। बाद में ऐलनाबाद से आए भजन गायक अमित तिवाड़ी ने बाबा श्याम की कथा प्रस्तुत की और भजन- कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, सासू जी खाटू जावांगा खाटू में बाबो श्याम विराज, बाबो बैठयो है जां लेनो है सो मांग ले सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। जिन पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। रात को सवा नौ बजे बाबा श्याम की रसोई का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम की रयोई का प्रसाद ग्रहण किया। रात को भजन संध्या के समापन पर बाबा श्याम की आरती की गई और बाबा श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।