सिरसा।।(सतीश बंसल).. लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा एस एस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में लायंस ओलिंपियाड प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागी एवं विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने कहा कि कि लायंस ओलंपियाड केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जो विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास होता है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभदायक है। सिरसा उमंग के नवनिर्वाचित प्रधान लायन रमेश बहल ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा आगे भी मेहनत व लग्न से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
नवनिर्वाचित सचिव संदीप मेहता ने आश्वासन दिया कि लायंस क्लब सिरसा उमंग अगले साल में भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन स्वरूप निरंतर प्रोजेक्ट करती रहेगी। समारोह में विज्ञान और गणित विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। गणित तथा विज्ञान विषय में क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निशा अग्रवाल एवं मन्नत को स्वर्ण पदकए द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पायल व जिया को रजत पदक तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर लविका और योगेश्वरी को कांस्य पदक प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में विशेष उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निशा एवं मन्नत को प्रोत्साहन स्वरूप चेक भी प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू बाला ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनके भविष्य को भी उज्जवल बनाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका हिमानी बंसल, गणित शिक्षिका सुमन सोनी रुबिना रीटा गोयल और अंजली सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में लायंस क्लब के राकेश कटारिया (क्लब कोषाध्यक्ष), एवं हिमांशु शर्मा का विशेष सहयोग रहा। सभी अतिथियों ने विजयी विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का एक सशक्त माध्यम बताया।