सिरसा।।(सतीश बंसल).. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलनियां में प्रधानाचार्य पुष्पा मेहता की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के 12वीं एवं 10वीं के शानदार परीक्षा परिणाम में 38 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उपहार एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। गांव सरपंच अंजू बाला ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर एसएमसी की प्रधान गीता देवी, उपप्रधान हरि सिंह, पूर्व प्रधान श्यामलाल तथा पूर्व उप प्रधान विनोद कुमार तथा अन्य सदस्य व विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रधानाचार्य पुष्पा मेहता ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने निष्ठावान एवं कर्मठ विद्यालय स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम सरपंच ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा ग्राम पंचायत की तरफ से जलपान का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित था।