सिरसा।।(सतीश बंसल).. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बकरियांवाली में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10वीं व 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों दुर्गा, अनु कंवर, रितु, प्रदीप कुमार, सोमदेव तथा अमनी व 10+2 में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों अश्मनी, मुस्कान तथा पुष्पा को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांझी सभा का भी आयोजन किया गया तथा निवर्तमान एस एम सी के कार्यों का सोशल ऑडिट किया गया। अभिभावकों की सांझी सभा द्वारा नई एस एम सी का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रधान राजेश कुमार तथा उप प्रधान ममता को चुना गया। देवी राम सहारण पंचायत प्रतिनिधि तथा लालचंद कासनिया शिक्षाविद के रूप में एस एम सी में शामिल किए गए। प्राचार्य शीशपाल जाखड़ ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एस एम सी के पूर्व प्रधान सुरेंद्र मुंड, सरपंच प्रतिनिधि विनोद कासनिया, पूर्व सरपंच हनुमान जाखड़, पूर्व सरपंच अर्जुन भाकर, पूर्व सरपंच कुलदीप बाना, रणजीत बाना, हनुमान खोथ, रणजीत बोयल, देवी राम सहारण, संजय पंच, कालूराम, हनुमान सेक्रेटरी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।