मैनचेस्टर: मैनचेस्टर में होने वाले महत्त्वपूर्ण चौथे टेस्ट से पहले भारत के दो तेज गेंदबाजों आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल हो गए हैं, जिससे इन दोनों के अगले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। दो गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया है। अर्शदीप को गुरुवार को बैकनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान अपने ही फॉलो थ्रू में गेंदबाजी हाथ में चोट लगी है, जबकि आकाशदीप को पीठ में परेशानी से जूझ रहे है। चौथा टेस्ट मैच बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। ये टेस्ट दोनों टीमों के लिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि भारत या तो इंग्लैंड के साथ बराबरी कर सकता है या एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी हार सकता है। 24 वर्षीय कंबोज एक तगड़े दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो न केवल स्किड कर सकते हैं, बल्कि हार्ड लेंथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
वह इंग्लैंड सीरीज से पहले दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने वाली भारत-ए टीम का हिस्सा थे और नॉर्थम्प्टन में दूसरे मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में एक ही ओवर में दो विकेट भी शामिल थे। इससे पहले, कम्बोज ने उसी टेस्ट में तनुष कोटियन के साथ 121 रन की साझेदारी भी की थी, जो ड्रॉ रहा था। भारत अब खुद को मुश्किल स्थिति में पा रहा है और यह सवाल कि क्या जसप्रीत बुमराह को मैनचेस्टर में खेलना चाहिए, अब और भी जरूरी हो गया है। टेन डेश्काटे ने स्वीकार किया था कि सीरीज के दांव पर होने के कारण, भारत चौथे टेस्ट में बुमराह को खिलाने के पक्ष में होगा।