मैनचेस्टर। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अपना-अपना शतक पूरा करने के हकदार थे। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में गिल ने कहा कि पांचवें दिन भारत की पारी के 138 ओवर पूरे होने के बाद जब रवींद्र जडेजा (89) और वॉशिंगटन सुंदर (80) शतक के करीब थे, तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत से ड्रॉ के बारे में पूछा था, लेकिन तब ड्रेसिंग रूम से यह संदेश भेजा गया कि दोनों बल्लेबाज खेलना जारी रखें।
गिल ने कहा, “शुरुआती दो विकेट खोने के बाद इस तरह का प्रदर्शन अविश्वसनीय है। जडेजा और वॉशिंगटन दोनों ही शतक के करीब थे, इसलिए हमने सोचा कि वह दोनों ही शतक डिजर्व करते हैं।” उन्होंने कहा, “हर टेस्ट मैच आपको कुछ ना कुछ सिखाता है, एक टीम के तौर पर इस सीरीज ने हमें काफी कुछ सिखाया है। उम्मीद है कि हम अगला मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल होंगे।”
भारतीय कप्तान ने कहा, “यह मायने नहीं रखता कि आपने अतीत में कितने रन बनाए हैं, मैं केवल अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने पर ध्यान देता हूं और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने का प्रयास करता हूं। पहली पारी में हमने अच्छा स्कोर किया था, लेकिन इस तरह की पिच पर जरूरी होता है कि जब बल्लेबाज सेट हो जाएं तो एक या दो बड़ी पारी आए जिससे विपक्षी टीम के हाथ से मैच बाहर ले जाया जा सके। दूसरी पारी में हम यह करने में सफल रहे।”