बाराबंकी :पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव मंदिर में हुई भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 29 अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक अनुष्ठान के दौरान रात लगभग दो बजे भगदड़ मच गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर परिसर में बिजली का करंट फैलने के बाद यह भगदड़ मची। अधिकारियों ने कहा कि कुछ बंदरों के कूदने के कारण बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर के अंदर टिन शेड पर गिर गया जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया।
करंट लगने और उसके बाद मची भगदड़ से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने घटना के कारण की पुष्टि करते हुए कहा कि टूटा हुआ बिजली का तार टिन शेड के संपर्क में आ गया था, जिससे करंट फैला और बाद में बगदड़ मच गई। मृतकों में मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) भी शामिल है, जिसकी त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य अज्ञात श्रद्धालु की भी मौत हो गई। 10 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की कि बिजली का करंट लगने की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मची जिससे श्रद्धालु घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की जांच चल रही है और अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए और सुरक्षा उपाय करने का आश्वासन दिया है।