श्रीनगर। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि सेना ने श्रीनगर के लिडवास इलाके में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों की टीम ने सोमवार सुबह जंगलों में सर्च अभियान चलाया था। सेना को जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में घेराबंदी कर मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है, जबकि एक आतंकी की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह क्षेत्र श्रीनगर को त्राल से जोड़ता है और पहाड़ी रास्ते से गुजरता है। इस क्षेत्र में टेरर ग्रुप TRF के आतंकी छिपे हो सकते हैं। दाछीगाम नेशनल पार्क को TRF का मुख्य ठिकाना माना जाता रहा है। यह वही ग्रुप है जिस ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
सेना की चिनार कोर ने बताया कि तीन आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, ऑपरेशन अब भी जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनका किस संगठन से संबंध था, इसका पता लगाया जा रहा है। यह ऑपरेशन उन आतंकियों की तलाश में शुरू किया गया था, जो अप्रैल में पहलगाम हमले में शामिल हो सकते हैं, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।