हमीरपुर। एक कलयुगी नशेड़ी बेटे द्वारा 50 रुपए न मिलने पर अपनी मां से मारपीट करने और उसे बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक ने मां को एक कमरे में बंद कर दिया और उसका खाना पानी बंद कर दिया। भूखी प्यासी मां को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही बेटी ने अपने ससूराल से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आकर कमरे का ताला खुलवाकर महिला को बाहर निकाला। दिल दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला में पेश आई है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में एक बुजुर्ग महिला जयदेवी अपने इकलौते बेटे आशीश के साथ घर में रहती है। पति की पहले ही मौत हो चुकी है, जिसके बाद महिला अपने बेटे के सहारे रह रही है। महिला का बेटा आशीश आवारा किस्म का है जो शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता है। आशीश ने नशा करने के लिए अपनी मां से 50 रुपए मांगे। मां ने जब पैसे देने से इनकार किया तो वह भड़क गया। इसके बाद उसने मां को जमकर पीटा और घसीटते हुए उसे घर के एक कमरे में बंद कर बंधक बना डाला।
इतना ही नहीं उसने मां का खाना पानी भी बंद कर दिया और दरवाजे को बाहर से ताला लगा दिया। बेचारी बुजुर्ग मां बेटे को पुकारती रही, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। इस घटना की जानकारी जब महिला की विवाहिता बेटी को लगी तो उसने पुलिस को फोन पर सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कलयुगी बेटे को पकड़कर बंधक मां को मुक्त करवाया।