लंदन: वल्र्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 इन दिनों इंग्लैंड की सरमजीं पर खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूर्व क्रिकेटर्स दमखम दिखा रहे हैं। हाल ही में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मैच रद्द कर दिया गया था। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज धवन ने अब कहा है कि अगर टूर्नामेंट में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सेमीफाइनल होगा, तो वह नहीं खेलेंगे। धवन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, धवन से रिपोर्टर ने पूछा कि अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी तो क्या आप खेलेंगे? धवन ने जवाब में कहा, भाई साहब, यह सवाल आप गलत जगह पर पूछ रहे हो। आपको लगता है कि मैं प्रेशर में आकर बोलूंगा नहीं। आपको यह सवाल नहीं पूछना चाहिए।
लेकिन बता देता हूं कि मैं पहले भी नहीं खेला और अब भी नहीं खेलूंगा। बता दें कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं और तालिका में सबसे नीचे हैं। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान सात अंकों के साथ टॉप पर है। पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह इंडिया चैंपियंस के कप्तान हैं। भारतीय टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।