Monday, July 28, 2025
BREAKING
हेपेटाइटिस के खिलाफ मजबूती से आगे बढ़ रहा भारत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अमरनाथ यात्रा : अब तक 3.77 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन संसद का मानसून सत्र : लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगी 16 घंटे बहस इसरो-नासा का संयुक्त उपग्रह 30 जुलाई को होगा लॉन्च, आपदा प्रबंधन में मददगार मैं काशी से सांसद, जब ‘ऊं नमः शिवाय’ सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं: पीएम मोदी थाईलैंड-कंबोडिया युद्धविराम वार्ता करने पर सहमत, ट्रंप ने किया मध्यस्थ्ता का दावा सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, 29 घायल नशेड़ी बेटे ने 50 रुपए के लिए मां को बनाया बंधक, बेटी की मदद से बची महिला कैथोलिक ननों को जेल भेजना न्याय नहीं, BJP-RSS का गुंडाराज है : राहुल गांधी इजरायली पोर्ट से व्यापार करने वाले सभी जहाजों को बनाएंगे निशाना, हूतियों ने दी चेतावनी

खेल

IND vs ENG 4th Test Day 3 : जो रूट और ओली पोप क्रीज पर, इंग्लैंड 266/2

25 जुलाई, 2025 06:11 PM

मैनचेस्टर : कप्तान बेन स्टोक्स (72 रन पर पांच विकेट) ने आठ साल में पहली बार पांच विकेट चटकाकर भारत को 358 रन पर समेटा जिसके बाद बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड को पहली पारी में दो विकेट पर 225 रन तक पहुंचाकर चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम का पलड़ा भारी रखा। 

तीसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। 

डकेट ने 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 94 रन की पारी खेलने के अलावा क्रॉली (84) के साथ पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की दिशाहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और इस दौरान ‘बैजबॉल' (हर हाल में आक्रामक होकर बल्लेबाजी करना) की झलक भी दिखाई जिसके लिए टीम मशहूर है। दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 20 जबकि जो रूट 11 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड अब भारत के पहली पारी के 358 रन के स्कोर से सिर्फ 133 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर (73 रन पर तीन विकेट) ने दूसरे दिन बेहतर गेंदबाजी करते हुए भारत को 358 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद 75 गेंद में 54 रन की पारी खेली। उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। शारदुल ठाकुर (41 रन, 88 गेंद) ने भी जुझारू पारी खेलकर भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं की और दिशाहीन गेंदबाजी की। पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (48 रन पर एक विकेट) अपने शुरुआती दो स्पैल में विकेट हासिल नहीं कर पाए जबकि अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके।

क्रॉली ने धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल की और कुछ आकर्षक शॉट खोले। डकेट ने शारदुल की गेंद पर दो रन के साथ सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि क्रॉली ने भी इसी गेंदबाज पर चौके के साथ 73 गेंद में अर्धशतक जड़ा। क्रॉली ने रविंद्र जडेजा (37 रन पर एक विकेट) का स्वागत छक्के और चौके के साथ किया लेकिन फिर बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर स्लिप में लोकेश राहुल को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 113 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा। डकेट और ओली पोप ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। डकेट को अति आक्रामकता का खामियाजा भुगतना पड़ा जब वह कंबोज की शॉर्ट और बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे जो पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह कंबोज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट है। पोप और रूट ने हालांकि इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

इससे पहले पंत ने चलने में हो रही परेशानी के बावजूद 75 गेंद में 54 रन की पारी खेली। पंत ने आर्चर की धीमी गेंद पर मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच से छक्का जड़ा और फिर स्टोक्स को कवर के ऊपर से चौका लगाकर यादगार अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के लिए खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई गईं। आर्चर ने आखिरकार जब पंत को बोल्ड किया तो विरोधी टीम ने भी उनकी साहसिक पारी के महत्व को स्वीकारा और जो रूट ने उनकी पीठ थपथपाई। स्टोक्स ने कंबोज को विकेट के पीछे कैच कराकर पारी में पांच विकेट पूरे किए जबकि आर्चर ने जसप्रीत बुमराह को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत की पारी का अंत किया।

भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 264 रन से की। आसमान में छाए बदलों के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों विशेषकर आर्चर की गेंद काफी सीम और स्विंग कर रही थी। आर्चर को उनके शुरुआती स्पेल में अधिकांश समय बल्लेबाजों को खेलने में काफी परेशानी हुई। स्टोक्स की गुड लेंथ की कुछ गेंदों ने काफी उछाल हासिल किया जिससे बल्लेबाजों की मुश्किलों और बढ़ गईं। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत में ही नई गेंद ली और क्रिस वोक्स को थमाई लेकिन मेजबान टीम को शुरुआती सफलता आर्चर के अगले ओवर में मिली। फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा (20 रन) आर्चर की लेग साइड पर टप्पा खाकर बाहर की ओर मूव होती गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे।

गेंदबाजों को मिल रही मदद के बीच शारदुल (41 रन, 88 गेंद) ने आक्रामक रुख अपनाया और वोक्स को कवर क्षेत्र में बैकफुट पर शानदार चौका जड़ दिया। कुछ मिनट बाद शारदुल ने स्टोक्स की फुल लेंथ गेंद को कवर क्षेत्र से चार रन के लिए भेजा। स्टोक्स ने आखिरकार ऑलराउंडर शारदुल को ड्राइव करने के लिए उकसाकर गली में डकेट के हाथों कैच करा दिया। मैदान पर मौजूद सभी लोगों को यह देखकर हैरानी हुई कि शारदुल के आउट होने के बाद पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए आए और सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

मौसम 

भारत की चुनौतियों में मैनचेस्टर का मौसम भी शामिल है जो बिल्कुल भी आदर्श नहीं रहा है। टीम लगातार बारिश के बीच शहर पहुंची, जो पिछले एक हफ़्ते से लगातार हो रही है। टेस्ट के सभी 5 दिन हल्की बारिश की संभावना है, जिससे खेल में व्यवधान आने की प्रबल संभावना है।

पहला दिन : बारिश की 65% संभावना, तापमान 14 से 19 डिग्री के बीच
दूसरा दिन : बारिश की संभावना बढ़कर 85% तक, तापमान 12 से 21 डिग्री के बीच रहेगा
तीसरे और चौथे दिन : बारिश की संभावना कम होने के साथ स्थिति में थोड़ा सुधार होगा
पांचवें दिन : बारिश की 40% संभावना के बावजूद खेल में रूकावट आ सकती है

प्लेइंग 11 

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर 

भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

Have something to say? Post your comment

और खेल खबरें

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत पाकिस्तान मैच पर शिखर धवन की दोटूक, जानिए क्या कहा

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत पाकिस्तान मैच पर शिखर धवन की दोटूक, जानिए क्या कहा

जडेजा और सुंदर शतक पूरा करने के हकदार थे, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बोले कप्तान गिल

जडेजा और सुंदर शतक पूरा करने के हकदार थे, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बोले कप्तान गिल

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

Aus vs Wi : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया, सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

Aus vs Wi : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया, सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

मैनचेस्टर टेस्ट में हार से बचने के लिए भारत का मैराथन संघर्ष जारी…

मैनचेस्टर टेस्ट में हार से बचने के लिए भारत का मैराथन संघर्ष जारी…

Asia cup 2025 : भारत-पाक में भिड़ंत 14 और 21 सितंबर को, यूएई में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Asia cup 2025 : भारत-पाक में भिड़ंत 14 और 21 सितंबर को, यूएई में खेला जाएगा टूर्नामेंट

शुभमन गिल की कप्तानी पर मोईन अली का बयान आया सामने

शुभमन गिल की कप्तानी पर मोईन अली का बयान आया सामने

Asia Cup 2025: पहली बार 8 टीमों के साथ यहां होगा महामुकाबला, भारत-पाक मैच पर भी आया अपडेट

Asia Cup 2025: पहली बार 8 टीमों के साथ यहां होगा महामुकाबला, भारत-पाक मैच पर भी आया अपडेट

मैनचेस्टर में सीरीज ड्रा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

मैनचेस्टर में सीरीज ड्रा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, ये खिलाडी भी टेस्ट सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बुरी खबर, ये खिलाडी भी टेस्ट सीरीज से बाहर