सुनाम (रमेश गर्ग) : बुधवार को श्री सूरजकुंड सर्वहितकारी विद्या मंदिर सुनाम में शहीद उधम सिंह जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना और शबद गायन से हुई। राम मोहम्मद सिंह आजाद क्लब के अध्यक्ष सरदार करनैल सिंह और पूर्व अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह जी, और हरजिंदर सिंह जी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल के प्रिंसिपल श्री अमित डोगरा जी ने अतिथियों का परिचय दिया, उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शहीद उधम सिंह जी के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि अवतार सिंह जी ने उनके जीवन के कुछ अनजाने तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शहीद उधम सिंह जी के जीवन के बारे में गहराई से बताया। उन्होंने कहा कि आज हमें उनके जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए। जिससे हमारे अंदर देशभक्ति की भावना पैदा होगी। प्रिंसिपल, मुख्य अतिथि और स्कूल के सभी स्टाफ ने शहीद उधम सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्राइमरी विभाग, मिडिल विभाग, सीनियर सेकेंडरी विभाग के विद्यार्थियों के बीच कविता गायन, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने शहीद उधम सिंह जी के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाबी क्लब के विद्यार्थियों ने शहीद उधम सिंह जी के जीवन पर कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए। सोशल साइंस क्लब ने विद्यार्थियों को शहीद उधम सिंह जी के जीवन पर आधारित एक फिल्म दिखाई। सोशल साइंस क्लब के विद्यार्थियों ने एक नाटक प्रस्तुत किया। जो शहीद उधम सिंह जी के जीवन और शहादत पर आधारित था। यह कार्यक्रम पंजाबी क्लब, सोशल साइंस क्लब और नैतिक एवं आध्यात्मिक परिषद द्वारा आयोजित किया गया था।