प्रीत पट्टी
खरड़ : स्थानीय रोटरी क्लब पिछले कई वर्षों से ज़रूरतमंद लोगों को दृष्टि प्रदान करने के लिए एक अभियान चला रहा है। इसी के तहत आज क्षेत्र की एक और हस्ती, स्वर्गीय भूपिंदर कौर (73) पत्नी मोहन लाल निवासी पक्का दरवाज़ा, आर्य स्कूल रोड, की मृत्यु के बाद उनकी आँखें दान कर दी गईं। यह जानकारी देते हुए सहायक गवर्नर एवं नेत्रदान प्रेरक हरप्रीत सिंह रेखी ने बताया कि बलजिंदर सिंह मंडेर ने क्लब को बताया कि उनके बेटे परमिंदर सिंह अपनी माँ की आँखें दान करना चाहते हैं। इसके बाद रोटरी क्लब की टीम उनके घर पहुँची और परिवार की लिखित सहमति मिलने के बाद पीजीआई के नेत्र विभाग से डॉ. हिमांशु और नितीश राय की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने घर पहुँचकर आँखें लेने की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिम्मत सिंह सैनी और सचिव सुखविंदर सिंह सैनी ने बताया कि उनका क्लब अब तक 73 लोगों की मृत्यु के बाद उनकी आँखें दान कर चुका है और अब 146 लोग इस खूबसूरत दुनिया को देख रहे हैं।