सुनाम उधम सिंह वाला (रमेश गर्ग) - पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा है कि राज्य के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने का एकमात्र रास्ता खेल ही हैं। युवाओं को अच्छी खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने से उनका रुझान नशे से हटकर उनके स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेगा।
आज स्थानीय माया गार्डन में तैयार बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब लोग भी पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम का समर्थन करने लगे हैं। लोग खेलों के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस मैदान के बनने से न केवल युवा खेलों से जुड़ेंगे, बल्कि नशे की बुराई से भी मुक्त होंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के युवाओं को नशे की बीमारी से बचाने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसे लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर तरह की नशे की गतिविधियों पर नकेल कस रही है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार हर गाँव में खेल के मैदान की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब के युवा खेलों के क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ मार्केट कमेटी के चेयरमैन श्री मुकेश जुनेजा, बड़ी संख्या में माया गार्डन निवासी, माया गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य और बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी मौजूद थे।