मानसा: पंजाब के मानसा ज़िले के सरदूलगढ़ के रुड़की गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 13 साल के एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा सिंह के रूप में हुई है, जो गांव में 7वीं कक्षा का छात्र था और कबड्डी का बेहतरीन खिलाड़ी भी था।
परिवार के मुताबिक, राजा सिंह अपने दोस्तों और खेलों में काफी आगे था। मगर रविवार की शाम उस समय परिवार की दुनिया उजड़ गई जब गांव के ही 45 वर्षीय तरलोचन सिंह ने उस पर कबूतर चोरी का इल्ज़ाम लगाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
कबूतर चोरी का आरोप बना हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, आरोपी तरलोचन सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ राजा के घर शिकायत लेकर पहुंचा था। बातचीत के दौरान जब लड़का सामने आया, तो विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर उसका गला घोंट दिया। वारदात के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तीन लोगों पर किया केस दर्ज
पुलिस ने हत्या के इस मामले में तरलोचन सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। राजा सिंह के माता-पिता सदमे में हैं और बार-बार बेसुध हो जा रहे हैं। पिता ने बताया कि उनका बेटा न केवल पढ़ाई में अच्छा था बल्कि कबड्डी में गांव का नाम रोशन कर रहा था।
परिजनों का आरोप है कि बिना किसी ठोस सबूत के इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना बेहद निंदनीय है, और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गांव में पसरा मातम, स्कूल में शोकसभा
राजा सिंह की हत्या से गांव में ग़म का माहौल है। स्कूल में शोकसभा आयोजित की गई और साथी छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़रिए जल्द न्याय मिले।