अमृतसर : पंजाब पुलिस को आतंक और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में न सिर्फ अत्याधुनिक हथियार और लाखों की ड्रग मनी बरामद की गई है, बल्कि 5 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क सीधे पाकिस्तान के ISI एजेंट्स से जुड़ा हुआ था और इसका संबंध गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी नव पंडोरी से भी था।
क्या-क्या बरामद हुआ?
1. एक AK Saiga 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन
2. दो Glock 9mm पिस्तौल और चार मैगजीन
3. AK राइफल के 90 जिंदा कारतूस
4. 9mm के 10 जिंदा कारतूस
5. ₹7.50 लाख की ड्रग मनी
6. एक कार और तीन मोबाइल फोन
गिरफ्तार हुए तस्करों के नाम और पते
1. जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन – गांव रंगगढ़
2. गोरा सिंह – गांव रंगगढ़
3. शेंशान उर्फ शालू – रसूलपुर कल्लर, अमृतसर
4. सनी सिंह उर्फ गन्ना – रसूलपुर कल्लर, अमृतसर
5. जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू – मुगल मंगरी, जिला रूपनगर
ISI से सीधा लिंक, नव पंडोरी को भेजी जा रही थी खेप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान स्थित ISI एजेंट्स से सीधे संपर्क थे। यह खेप कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नव पंडोरी को भेजी जानी थी। इससे साफ है कि आतंकी नेटवर्क और गैंगस्टरों के बीच एक खतरनाक गठजोड़ राज्य में सक्रिय है।
पंजाब पुलिस का बयान: "यह सिर्फ शुरुआत है"
पुलिस ने इस कार्रवाई को आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी करार दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की सख्त और योजनाबद्ध कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। राज्य की शांति, सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।