रमेश गर्ग
सुनाम, अग्रवाल सभा (रजि.) सुनाम ने अध्यक्ष विक्रम गर्ग विक्की के नेतृत्व में सीता सर मंदिर में कर्मकांडी ब्राह्मणों के साथ बैठक की और स्थानीय लोगों को मरगट का भोग न खाने के लिए प्रेरित किया। सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्राह्मण भाइयों ने अपने सुझाव दिए और बताया कि धार्मिक शास्त्रों श्री गरुड़ पुराण और श्री गीता जी में मरगट और कर्मकांडी ब्राह्मणों का भोग खाने को मना किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम अग्रवाल सभा द्वारा लिए गए निर्णय को लागू करने में सभा का समर्थन करेंगे। अग्रवाल सभा ने भी कर्मकांडी ब्राह्मण भाइयों को आश्वासन दिया कि सभा उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करने देगी। बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई और समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सर्व श्री पंडित निगम शास्त्री, राम रतन, दुर्गा राम, अनीश कुमार, प्रदीप कुमार, हरि किशन, अजय कुमार, राकेश कुमार, गोकुल जी, कृष्ण पुजारी जी और बलराम दाऊ ने भाग लिया। अग्रवाल सभा की ओर से अध्यक्ष विक्रम गर्ग विक्की, वेद होडला, कृष्ण संदोहा, हकुमत राय जिंदल, यशपाल मंगला, शिव जिंदल, यशपाल सिंगला, राजीव सिंगला, हरि देव गोयल, आर, एन, कंसल, शिव जिंदल, कमल गर्ग और राम कुमार भुटालिया उपस्थित थे और विजय कुमार वर्मा, पाल गर्ग, विनोद गर्ग, इंदर तलवार, अनिल कुमार मक्कड़, मनोज कुमार, पप्पू और लड्डू सहगल भी उपस्थित थे। अध्यक्ष विक्रम गर्ग विक्की ने सभी का आभार व्यक्त किया।