नवांशहर (मनोरंजन कालिया) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रांच नवांशहर की ओर से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है! इसी उपलक्ष में नवांशहर ब्रांच की संचालिका मनजीत दीदी एवं खुशबू बहन ने श्री अंकुर जीत सिंह डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर, राजीव कुमार वर्मा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर,डा.मेहताब सिंह एसएसपी, सतनाम सिंह जलालपुर चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, जसवीर सिंह पीए टु डीसी एवं स्टाफ को राखी बांधी! सभी को धार्मिक चिन्ह देकर सम्मानित किया! इस अवसर पर इंद्रपाल, मोहित ढल्ल, परमजीत, सविता एवं समाजसेवी रतन कुमार जैन भी उपस्थित थे! इस अवसर पर मनजीत दीदी एवं खुशबू बहन ने सभी को रक्षाबंधन की बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं देकर सभी का मुंह मीठा करवाया! सभी गणमान्य ऑफिसर एवं सदस्यों ने राखी बांधने के लिए मनजीत दीदी का आभार प्रकट किया! उन्होंने कहा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम वालों का देश को अध्यात्मिकता से जोडऩे में बहुत बड़ा योगदान है !इस अवसर पर मनजीत दीदी ने कहा कि हमें आज से यह प्रण करना होगा कि हम हमेशा सकारात्मक सोचेंगे! हमेशा यही सोचेंगे यह कार्य मैं कर सकता हूं! उसके लिए सच्चे मन से कोशिश करनी होगी! आज से हमें नकारात्मक विचारों को छोडऩा होगा! तभी हम सही ढंग से रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकेंगे!