नई दिल्ली ; एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, खेल चलते रहना चाहिए, लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 28 सितंबर के बीच यूएई में होने वाला है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में भी हैं। इस बार भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कई बार आमना-सामना हो सकता है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अपनी राय दी।
उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं। खेल चलते रहना चाहिए, लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद रूकना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है, लेकिन खेल होना चाहिए। गांगुली का यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत की पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।