मंडी सदर में जेल रोड के पास बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। हर जगह तबाही का मंजर है। घरों-दुकानों में भारी मलबा घुस आया है। हर जगह कीचड़ है। अल सुबह आए इस सैलाब में करीब 70 गाडिय़ां तबाह हो गई हैं। अल सुबह आए इस सैलाब में तीन लोगों की जिंदगी चली गई है।
भूस्खलन से सब कुछ मलबे में दफन हो गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौके पर मौजूद हैं और आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जबकि प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। उधर, जिला कुल्लू में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है।
हालांकि बारिश से अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सडक़ें कीचड़ में तबदील होने से वाहनों की आवाजाही जरूर रूकी हैं, जिससे किसान-बागबान फसल-सब्जियों को सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए परेशान हो गए हैं।
बारिश होने से ब्यास, पार्वती नदी के साथ-साथ सहायक नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा है। नदियां उफान पर है। हालांकि बारिश होने से जिला कुल्लू में गर्मी से लोगों ने राहत भी जरूर ली है, लेकिन किसान-बागबानों को बारिश से चिंतित किया है।