मुंबई : मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस वक्त पंजाब में आए बाढ़ संकट को लेकर काफी चितिंत हैं और बढ़चढ़ कर पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बीते दिनों सिंगर ने ऐलान किया था कि ऐसे बाढ़ के संकट में वह पंजाब के 10 गांवों को गोद लेंगे और इसके साथ ही उन्होंने लोगों के लिए टेंट, दवा और सोलर लाइट मुहैया कराई थी। इसके बाद अब हाल ही में दिलजीत में पंजाब की चिंता में एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं- पंजाब के हालात बाढ़ की वजह से बहुत खराब हो चुके हैं, खेती खराब हो चुकी है, लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। पंजाब जख्मी है, पर हारा नही है। हम पंजाब की गोद से उठे हैं। पंजाब ने हमें गोद लिया है और हमने पंजाब की गोद में ही मरना है। जितने भी पीड़ित परिवार हैं, हम उनके साथ है। ऐसा नहीं कि सब ठीक हो गया। जब तक उनकी जिंदगियां दोबारा शुरु नहीं हो जातीं, हम उनके साथ है।
वह बताते हैं कि कई एनजीओ उनके संपर्क में हैं, मदद के लिए हर कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में दिलजीत कहते हैं, ‘पंजाब पर हमेशा मुसीबत आई है, लेकिन हम इस मुसीबत से निकल जाएंगे। देखिए जो चीज प्यारी होती है, उसको नजर लग जाती है। बस वाहेगुरु हमें ताकत दें कि हम सब पंजाब के भाई-बहन इस मुश्किल से बाहर आ जाएं।’
दिलजीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट करते हुए उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।