मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की कहानी सीधी-सादी है और कई जगह शाहरुख खान–दीपिका पादुकोण स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की याद दिलाती है। हालांकि, इसमें ऐसा कोई नया मोड़ या अनोखापन नहीं है जो दर्शकों को पहले न दिखा हो।
क्या है फिल्म की कहानी?
यह कहानी है परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की, एक अमीरजादे की, जो पिता (संजय कपूर) के पैसों पर बार-बार बिजनेस में नाकाम हो चुका है। इस बार पिता ने उसे आखिरी मौका दिया है, 30 दिनों में अपना नाम बनाओ, वरना सब खत्म। परम निवेश करता है एक सोलमेट ऐप में और यहीं से शुरू होती है उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी जंग। ऐप बताता है कि उसकी सोलमेट सुंदरी (जाह्नवी कपूर) केरल में है। दिल्ली से केरल पहुंचा परम पहली नज़र में ही सुंदरी पर दिल हार बैठता है। लेकिन सुंदरी सोशल मीडिया और एल्गोरिदम से दूर, नृत्य की शौकीन, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी लड़की है। उत्तर और दक्षिण की दो बिल्कुल अलग दुनिया होने के बावजूद, दोनों के दिल धीरे-धीरे करीब आने लगते हैं। मगर मुश्किल यह है कि सुंदरी की शादी उसके बचपन के दोस्त से तय हो चुकी है और शादी की घड़ी नज़दीक है। अब सवाल यह है, क्या परम और सुंदरी का प्यार हर बाधा पार कर सकेगा या किस्मत उन्हें हमेशा के लिए जुदा कर देगी?