मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बागी 4 का टेलर रिलीज हो गया है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ले रही हैं। हरनाज अपनी पहली हिंदी फिल्म बागी 4 में एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर दिखाता है कि हरनाज़ इस लड़ाई में सिर्फ ‘ग्लैम डॉल’ नहीं, बल्कि गोली, धोखा और बदले की आग के बीच कंधे से कंधा मिलाकर लडऩे वाली बाग़ी हैं।
फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आई है। इसमें सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज कौर संधू और सौरभ सचदेवा जैसे सितारे भी नजर आते हैं। ट्रेलर में कुछ एक सीन में टाइगर श्रॉफ नेवी ऑफिसर के किरदार में भी दिखे हैं। ‘बागी 4’ में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अंधाधुंध खूनखराबा कर रहा है। ट्रेलर में दिखता है कि फिल्म का हर किरदार एक्शन कर रहा है। सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी एक्शन करते नजर आ रही हैं। हरनाज़ ने कहा कि ज़्यादातर लोग यही सोच रहे थे कि मैं ब्यूटी और ग्रेस वाले रोल से शुरुआत करूंगी, लेकिन मेरा पहला ही प्रोजेक्ट उस ढांचे को तोड़ रहा है। एक्शन सिनेमा में डिसिप्लिन, स्टैमिना और जज़्बा चाहिए और इस जॉनर से इंडस्ट्री में वेलकम होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि मैं एक्शन लीजेंड्स के कंधों पर खड़ी हूं। उम्मीद है कि ये ट्रेलर दर्शकों से मेरे लंबे रिश्ते की शुरुआत बनेगा। साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और ए. हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 में टाइगर श्रॉफ हरनाज़ संधू और संजय दत्त नजऱ आएंगे। यह फिल्म 05 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।