‘हीर एक्सप्रेस’ इस सीजऩ की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज़ में से एक बनकर उभर रही है। प्यार, परिवार और ड्रामा से भरी इसकी भावनात्मक कहानी ने दर्शकों में गहरी उत्सुकता जगा दी है। प्यार, परिवार और ड्रामा से भरी इसकी भावनात्मक कहानी ने दर्शकों में गहरी उत्सुकता जगा दी है। फिल्म का अब नया गाना ‘न तेरे जैसा यार मिलेया’ रिलीज हुआ है। यह गीत खूबसूरती से लीड जोड़ी दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी की सहज केमिस्ट्री को दर्शाता है, जो लंदन की मनमोहक पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है। इस गाने को हिटमेकर तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है। इसके बोल शलोक लाल ने लिखे हैं और इसे दिलकश आवाज़ अल्तमाश फरीदी और श्रेय जैन ने दी है।
यह गीत सबसे पवित्र रूप में प्यार और दोस्ती का जश्न मनाता है। अल्तमाश और श्रेया ने इस गाने को एक अलग ही टेक्सचर दिया है, जबकि शलोक के बोलों ने इसे सीधी, ईमानदार और दिल से जुड़ी भावना दी। फिल्म में नजऱ आएंगे डेब्यू कर रहीं दिविता जुनेजा, एक्टर प्रीत कमानी और साथ ही दिग्गज कलाकार अशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक अहम भूमिकाओं में। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 सितंबर को रिलीज होगी।