लंदन; ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग जीत का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में कार घुसने से चार बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। नॉर्थ वेस्ट एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि कुल 27 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। सहायक मुख्य कांस्टेबल जेनी सिम्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को आतंकवाद नहीं माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और माना जा रहा है कि वह वाहन का चालक है।
लिवरपूल सिटी सेंटर में सोमवार को एक कार ने भीड़ में टक्कर मार दी, जब हजारों लोग जश्न में शामिल हो रहे थे। घटनास्थल पर वाहन को तुरंत रोक दिया गया और एक संदिग्ध पुरुष को हिरासत में ले लिया गया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने घटना के बाद एक बयान में कहा कि लिवरपूल में जो दृश्य देखे गए, वे भयावह हैं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं या प्रभावित हुए हैं। प्रीमियर लीग ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह लिवरपूल में हुई भयावह घटनाओं से स्तब्ध हैं।