हरारे। जिम्बाब्वे में मिडलैंड्स प्रांत के क्वेके के पास एक राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक ईंधन टैंकर, एक ट्रक और एक वैन की टक्कर होने से 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के प्रवक्ता पॉल न्याथी ने एक बयान में कहा कि दो ट्रेलर वाला पेट्रोल टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रक और वैन से टकरा गया। टैंकर वैन को कई मीटर तक घसीटते हुये वैन के ऊपर ही पलट गया, जिसके कारण वैन में सवार 12 लोगों की मौत हो गयी। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, कई दुर्घटनाएं लापरवाही, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं, जबकि कुछ हादसे खराब वाहनों की वजह से भी होते हैं।