संगरूर : पंजाब में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने और उन्हें खेलों की ओर मोड़ने के लिए सरकार पूरी ताक़त से जुटी है। इसी दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने शनिवार को सुनाम के माया गार्डन में नव-निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा अगर मैदान में होंगे तो नशे से दूर रहेंगे और प्रदेश का भविष्य भी सुरक्षित होगा। सरकार इसी सोच के साथ हर गांव में खेल सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।
"खेल ही सबसे असरदार इलाज है"
उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "आज के समय में युवाओं को नशे से बचाने का सबसे कारगर तरीका खेल हैं। ये उन्हें न केवल व्यस्त रखते हैं बल्कि फिट, अनुशासित और आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।"
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने 'War Against Drugs' नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालकर खेल और शिक्षा की दिशा में प्रेरित करना है। इस मुहिम को प्रदेशभर से जबरदस्त जनसमर्थन भी मिल रहा है।
हर गांव तक पहुंचेगी खेल सुविधा
मंत्री अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और कस्बे में खेल के लिए आधारभूत ढांचा खड़ा किया जाए ताकि युवाओं को दूर जाने की ज़रूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि केवल शहरों तक सीमित रहकर टैलेंट को तलाशना अब पुरानी बात हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे सही दिशा देने की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा पंजाब
अमन अरोड़ा ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पंजाब के युवा अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं, प्रोत्साहन और ट्रेनिंग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
"पंजाब का युवा मेहनती है, उसे सिर्फ सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। आज जो बीज बोया जा रहा है, कल वही मेडल और सम्मान के रूप में लौटेगा," मंत्री ने कहा।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन पर स्थानीय खिलाड़ियों और युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने सरकार और मंत्री अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी सुविधाओं से न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं में नई ऊर्जा का संचार भी होगा।