मुंबई : मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने यह कदम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों और हाल ही में उनके कैफे पर हुए हमले के बाद उठाया है। इन खतरों के पीछे दो बड़ी वजहें सामने आ रही हैं, जो कपिल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं।
कैफे पर हमला: सीधी और खुली चुनौती
कपिल शर्मा को निशाना बनाने की पहली वजह उनके कैफे पर हुआ सीधा हमला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके कैफे पर दो बार फायरिंग की जा चुकी है। हालिया घटना बीते गुरुवार की है, जब हमलावरों ने दोबारा फायरिंग की। इन हमलों को पुलिस एक सीधी और खुली चुनौती के तौर पर देख रही है, जिसने सुरक्षा बढ़ाने का तत्काल फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।
सलमान से दोस्ती: धमकी का असली मकसद
वहीं, इन हमलों और धमकियों का गहरा कनेक्शन अभिनेता सलमान खान से जुड़ रहा है।
1. गैंग की पुरानी दुश्मनी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान से पुरानी दुश्मनी जगजाहिर है और गैंग ने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी थी कि जो कोई भी सलमान के साथ काम करेगा, वह उनके निशाने पर होगा।
2. कपिल का शो: सलमान खान, कपिल शर्मा के नए नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले एपिसोड में मुख्य मेहमान थे। माना जा रहा है कि इसी के बाद कपिल शर्मा, बिश्नोई गैंग के रडार पर आ गए।
इन दोहरे खतरों—एक तरफ सीधा हमला और दूसरी तरफ सलमान से कनेक्शन के चलते मिली धमकी—की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कोई भी जोखिम न उठाते हुए कपिल शर्मा की सुरक्षा में तत्काल प्रभाव से इजाफा कर दिया है।