चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह और करण औजला के गानों पर छिड़े विवाद में एक नया मोड़ आया है। आज महिला आयोग के सामने पेश होने की बजाय दोनों गायकों ने फोन पर ही माफी मांग ली है। उन्होंने बताया है कि वे अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के चलते इस समय देश से बाहर हैं और भारत लौटते ही आयोग से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे।
फोन पर मांगी माफी, लौटकर मिलेंगे
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने इस अपडेट की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गायकों ने आयोग से संपर्क किया और अपने गानों में इस्तेमाल की गई भाषा के लिए माफी मांगी।
दोनों ने फोन पर कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं और उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जैसे ही वे अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करके भारत लौटेंगे, वे सबसे पहले आयोग आकर चेयरपर्सन से मुलाकात करेंगे।
आयोग ने चेतावनी देकर दिया समय
महिला आयोग ने दोनों की स्थिति को समझते हुए उनकी फोन पर दी गई माफी को फिलहाल स्वीकार कर लिया है। चेयरपर्सन ने कहा, "हमने उन्हें चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। हमने उन्हें भारत लौटने पर मिलने का समय दिया है।"
क्या था पूरा मामला?
यह पूरा विवाद हनी सिंह के गाने 'MILLIONAIRE' और करण औजला के गाने 'MF GABHRU' को लेकर शुरू हुआ था। महिला आयोग ने इन गानों में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दोनों गायकों को आज पेश होने का आदेश दिया था।