दुबई: एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट नौ सितंबर से शुरू होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी है। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। दोनों के बीच 14 सितंबर को पहला मैच होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंची, तो यहां भी दोनों के बीच 21 सितंबर को मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।
भारत ने आठ बार जीता एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा आठ बार जीता। वहीं, श्रीलंका ने छह और पाकिस्तान ने दो बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।