मैनचेस्टर: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को कप्तान शुभमन गिल और लोकेश राहुल ने मुश्किल से उबारा। लंच से ठीक पहले दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपने दो विकेट यशस्वी (00) और सुदर्शन (00) पहले ओवर में ही गंवा दिए। क्रिस वोक्स ने दोनों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद गिल और राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। कप्तान शुभमन गिल (78) और राहुल (87) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत अभी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। इस तरह मैनचेस्टर का बचाने के लिए भारत का मैराथन संघर्ष जारी है। इससे पहलेे शनिवार को इंग्लैंड ने 544/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू हुआ। इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर सिमट गई। इस तरह मेजबानों को भारत पर 311 रन की बढ़त मिली। मेहमान टीम ने पहली पारी में 10 विकेट पर 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार विकेट झटके।