नवांशहर(कालिया ) बीते दिनी जिला शहीद भगत सिंह नगर क सिविल सर्जन दफतर में समुह जिले के आम आदमी कमीलिक के स्टाफ की जिला स्तरीय मीटिंग हुई। जिस में डाकटर, फार्मासिसट व कलीनिक असिसटैट हाजिर थे। सर्वसमिति के साथ जिला स्तरीय व वर्किग बाडी/ यूनियन का चुनाव किया गया । जिस में जिला प्रधान डा. मनदीप विरदी, सीनीयर मीत प्रधान वीर परमवीर सिंह, जनरल सचिव डा प्रशात मान, सचिव आशा रानी, मीत प्रधान डा. गगनदीप , कैशीयर डा. वनशिका चोपड़ा, चेयरमैन नरेश कुमार, मुख्य सलाहकार राजदीप कौर, प्रैस सचिव रवि कुमार को सर्व समिति के साथ चुने गए और यूनियन का गठन करके रजिसट्ेशन की प्रक्रिया शुरु की गई। इस मौके पंजाब स्टेट मनिसटीयल यूनियन के प्रदेश प्रधान अजय कुमार भी हाजिर थे। उन्होन यूनियन के काम करने के तरीके सबंधी और हको के लिए विचार सांझे किए और भविष्य में भी मदद करने और सेध देने का आशवासन दिया। इस मौके यूनियन का गठन करने और सभी सदस्यो का धन्यावाद किया गया। अगली रणनीति जलदी उलीकर्ण के साथ यह मीटिंग समाप्त की गई।