नवांशहर (मनोरंजन कालिया): स्थानीय प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था ब्लड डोनर्स काउंसिल ने शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् स्वर्गीय प्रिंसिपल नंद लाल जी की सेवाओं को याद करते हुए उनका स्मृति चित्र स्थाई रूप से स्थापित किया है। शहर के एक आर्थिक रूप से सक्षम परिवार ने बीडीसी के साथ सहयोग कर प्रख्यात शिक्षाविद् की सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने संस्थापक प्रिंसिपल के रूप में बारह वर्षों तक समर्पण भाव से कार्य किया और जनता में उनका इतना सम्मान था कि वे उस समय पंजाब विधान परिषद के सदस्य भी चुने गए थे। चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि सर्वजन की सेवा ही व्यक्ति की सच्ची विरासत बनती है। आज प्रिंसिपल नंद लाल जी का चित्र स्थापित करके हम सभी को विशेष शांति मिली है। स्मारक चित्र की स्थापना के अवसर पर एस के सरीन , जे एस गिद्दा, परवेश कुमार, सुरिंदर कौर तूर, अंजू सरीन, डॉ. अजय बग्गा, नरिंदर सिंह भारटा, युवराज कलहिया, गौरव सरीन, मैनेजर मनमीत सिंह, प्रिंसिपल बिक्रमजीत सिंह, नरिंदरपाल तूर, अमरजीत सिंह बिल्ला और स्टाफ मौजूद थे।