जालंधर: शहर के गढ़ा रोड पर स्थित पिम्स अस्पताल के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
SHO ने दिखाई इंसानियत
हादसे के समय रास्ते से गुजर रहे भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह ने तुरंत मौके पर रुककर स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अपनी सरकारी गाड़ी में बिठाया और पिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। SHO की तत्परता के कारण युवक को समय रहते इलाज मिल सका।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही थाना नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तेज रफ्तार कार के चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कार की स्पीड बहुत अधिक थी, जिसके कारण बाइक सवार संभल नहीं पाया और हादसे का शिकार हो गया।
इलाके में दहशत, लोग बोले– हो सख्त कार्रवाई
हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए और हादसे के जिम्मेदार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।