विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज सोमवार को बेल्जियम के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां की सरकार और जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बेल्जियम की सरकार, विदेश मंत्री @prevotmaxime और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई। हमें विश्वास है कि भारत और बेल्जियम के बीच निकट और बहुआयामी सहयोग आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा।”
गौरतलब है कि एस. जयशंकर ने इस वर्ष जून में बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री प्रेवो के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद से लड़ाई में साझेदारी को लेकर अहम बातचीत की थी। उन्होंने बेल्जियम द्वारा आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाने की सराहना की। एस. जयशंकर का यह दौरा उस समय हुआ जब तीन महीने पहले बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने 300 सदस्यीय आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा की थी। उस दौरान राजकुमारी एस्ट्रिड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर श्रमिक प्रवासन, फार्मा, रक्षा, हीरा व्यापार, अंतरिक्ष अनुसंधान और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की थी।
इस बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में बताया कि भारत और बेल्जियम के बीच संबंध हमेशा से गर्मजोशी से भरे और मित्रतापूर्ण रहे हैं। दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी काफी मजबूत है और यह सहयोग व्यापार, निवेश, तकनीक, हरित ऊर्जा, दवा उद्योग, हीरा व्यापार और जनता-से-जनता के संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।