कनाडा में रह रहे लाखों भारतीयों, खासतौर पर पंजाबियों के लिए खुशखबरी है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज़ एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) ने Parents and Grandparents Program (PGP) 2025 के तहत नए आवेदन स्वीकार करने की घोषणा कर दी है। इस प्रोग्राम के तहत 28 जुलाई 2025 से चुनिंदा आवेदकों को उनके माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा में स्पॉन्सर करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। IRCC ने बताया कि इस साल PGP प्रोग्राम के तहत 10,000 पूरी अर्ज़ियों को मंजूरी देने का लक्ष्य रखा गया है।
क्या है PGP प्रोग्राम?
यह प्रोग्राम उन कनाडाई नागरिकों, स्थायी निवासियों और पंजीकृत भारतीयों के लिए है, जो चाहते हैं कि उनके माता-पिता या दादा-दादी कनाडा में स्थायी रूप से बसें।
PGP के तहत जिन लोगों को आमंत्रण मिलेगा, वे Permanent Residence Portal या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
2020 के पुराने आवेदकों को भी मिल सकता है मौका
IRCC ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार उन लोगों को आमंत्रण मिल सकता है, जिन्होंने 2020 में स्पॉन्सरशिप में रुचि दर्ज करवाई थी लेकिन उन्हें अब तक मौका नहीं मिला। ऐसे लोग अपने पुराने ईमेल अकाउंट की जांच जरूर करें — उन्हें इस बार आमंत्रण पत्र भेजा जा सकता है।
2024 और 2023 में क्या हुआ था?
1. 2024 में IRCC ने 35,700 लोगों को आवेदन का मौका दिया था, जिनमें से 20,500 को मंजूरी मिली।
2. 2023 के अंत तक, सरकार के पास 40,000 से अधिक Sponsorship Applications लंबित थीं।
3. इस प्रोग्राम के तहत औसतन 24 महीने का प्रोसेसिंग टाइम है, और बैकलॉग लगातार बढ़ रहा है।